बुंदेलखंड में जन नेतृत्व, जनपद पंचायत बकस्वाहा की पूर्व उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती विशुन देवी पाठक ने बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता की जनसमस्याएं सुनने में जुटी: मंदिरों में पहुंचकर लिया आशीर्वाद, क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स
भोपाल l मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीख की घोषणा भले ही ना हुई हो लेकिन छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क शुरू हो चुका है l जनपद पंचायत बकस्वाहा की पूर्व उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती विशुन देवी पाठक क्षेत्र में पहुंचकर जनता जनार्दन की जनासमस्या सुन रही हैं, समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर घर पहुंच रही हैं l मंदिरों में पहुंचकर ईश्वर आराधना के साथ ही क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना कर रही हैं l जनसंपर्क के दौरान कन्याओं के पैर छूकर और बुजुर्गों को नमन कर आशीर्वाद ले रही हैं l उनकी पिता और ससुर स्वतंत्रा सेनानी रहे हैं l श्रीमती विशुन देवी पाठक बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दरगुवा की निवासी हैं l वह स्वयं वर्ष 1983 से 2000 तक रही, इसी दौरान वर्ष 2000 से 2005 तक जनपद पंचायत बकस्वाहा की उपाध्यक्ष रही हैं l श्रीमती विशुन देवी पाठक वर्ष 2010 से 2015 तक पुनः सरपंच निर्वाचित हुई l क्षेत्र में उनका जबरदस्त जनाधार है l श्रीमती विशुन देवी पाठक ने कहा कि उपचुनाव में क्षेत्र की जनता को स्थानीय प्रत्याशी के साथ साथ बिकाऊ नहीं टिकाऊ नेता चाहिए l कांग्रेस जात पात की राजनीति नहीं करती सबको साथ लेकर चलते हैं l क्षेत्र में उन्हें समर्थकों और कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है l जनपद पंचायत बकस्वाहा की पूर्व उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती विशुन देवी पाठक ने जनता जनार्दन से विनती करते हुए बोला कि बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र का विकास और जनसेवा करना मेरा मकसद है l जनता की सेवा की और करती रहूंगी l