युवा रोजी रोटी की चिंता में नौकरी मांगता है: धर्मराज अल्पसंख्यक सभा नगर कमेटी का गठन

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज की अध्यक्षता एवं सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव की उपस्थिति में अल्पसंख्यक सभा नगर कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी समेत पूरे देश में भयंकर रूप से बढ़ती बेरोजगारी और लगातार गिरती अर्थव्यवस्था से युवाओं का भविष्य गर्त में चला गया है। जिससे युवाओं में हताशा और निराशा है। उन्होंने कहा कि जब युवा रोजी रोटी की चिंता में नौकरी मांगता है रुकी हुई परीक्षाएं कराने की मांग करता है तो देश और प्रदेश की सत्ता में बैठे लोग कुत्ता पालने,खिलौना बनाने,पकौड़ा बनाने की सलाह देते है जिससे यह स्पष्ट होता है कि देश व प्रदेश की सरकार का शिक्षा व युवाओं के भविष्य से कोई सरोकार नहीं रह गया है। विधायक धर्मराज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता के हित में कोई फैसला नहीं लिया है युवाओं को सरकारी नौकरियों के सृजन के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है सरकार सिर्फ और सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर आपस में भीतरघात कर जनता को गुमराह कर रही है। जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब,किसान,मजदूर का सच्चा हितैषी कोई है तो वो सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव है जिनके कार्यकाल में सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए अनेकों जनकल्याण कारी योजनाएं पूरे प्रदेश में चलाई गई थी जो आज तक किसी भी सरकार में नहीं चलाई गई। अन्य पार्टियों ने अल्पसंख्यक समुदाय को हमेशा वोट बैंक की राजनीति के लिए प्रयोग किया है लेकिन समाजवादी पार्टी ही अल्पसंख्यकों की सच्ची हितैषी पार्टी है। नगर कमेटी के सदस्यों में मो शकील सलमानी नगर कोषाध्यक्ष,मो आकिब सचिव,मो शुएब उपाध्यक्ष, दानिश अहमद प्रवक्ता,मो आजम नगर महासचिव, मुबीन उपाध्यक्ष,मो जावेद उपाध्यक्ष,मो अकील सचिव,इरफान अली सचिव शमीम खान उपाध्यक्ष,मो लाइक सदस्य,मो नदीम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंसार सदस्य,मो सलमान सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

Don`t copy text!