मुखमंत्री महानिदेशक व एसपी से की शिकायत वर्दी को दागदार कर रहे है दबंग पुलिस वाले
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
पुलिसकर्मी से चाय का पैसा मांगना पड़ा भारी
जैदपुर बाराबंकी। एक दुकानदार को चाय के पैसे मांगना महँगा पड़ गया। पुलिस की वर्दी का खौफ दिखाकर गरीब चाय वाले को फर्जी केस मे फँसाकर जिन्दगी भर जेल मे सड़ा दूंगा। इतना ही नही दबंग पुलिसकर्मी ने दुकानदार की जमकर पिटाई भी कर दी और धमकी देते हुवे वहाँ से चला गया और कहा की अब जल्द ही तुझे 200 ग्राम मार्फिन मे जेल भेजूँगा। दरअसल पूरा मामला कोतवाली जैदपुर स्थित थाना चैराहा पर चाय की दुकान पर काम कर रहे मजदूरों को कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल रमेश प्रताप सिंह ने चाय के पैसे मांगने पर आग बबूला हो गए भद्दी भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद दुकानदार अर्जुन कश्यप द्वारा मना करने पर 200 ग्राम मार्फिन में फंसा देने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी संदीप राय से किया तथा रविवार को पीड़ित ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस उप महानिदेशक पुलिस, महानिरीक्षक परिक्षेत्र अयोध्या तथा पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित अर्जुन कश्यप ने बताया कि पिछले कई बार दुकान से चाय व अन्य सामग्री खाने के बाद पैसा नहीं देते हैं और जब पैसा मांगा जाता है तो पुलिस होने की हनक दिखाकर पैसा नहीं देते हैं जिसके बाद शनिवार को भी चाय पी कर जब रमेश प्रताप सिंह जाने लगे तो उनसे पैसा मांगा गया जिसके बाद वह भद्दी भद्दी गालियां देने लगे तथा मना करने पर 200 ग्राम अवैध मार्फिन में जेल भिजवाने की धमकी भी दिया। पहले भी कई बार धमकी दें चुके है जिसको नजरअंदाज किया गया।
ऊँचे रसूखों के चलते नही होता है तबादला
विवादों में रहा कोतवाली जैदपुर की कमान संदीप राय के हाथों में सौंपने के बाद बड़े स्तर पर लंबे समय से एक ही हल्के में जमे सिपाहियों का फेरबदल किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़े पैमाने पर तबादला एक्सप्रेस चलाया गया। लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से एक ही थाने में जमे कॉन्स्टेबल ऊंचे रसूखओं के चलते अपना तबादला रुकवाने में कामयाब हो जाते हैं और क्षेत्र में अवैध कार्यों में संलिप्तता बरकरार रह जाती है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)