सफलता के लिए इंसान को अनुशासन में रहना बहुत जरूरी: अवध बिहारी विदाई समारोह में बोले उपनिरीक्षक

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता ।

मसौली बाराबंकी। थाना मसौली में तैनात उपनिरीक्षक अवध बिहारी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को क्षेत्राधिकारी रामनगर उमाशंकर सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत समेत थानें में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने एबी सिंह को विदाई देते हुए गले मिले और अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न स्वस्थ जीवन की कामना की। शनिवार को थाना परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने कहा कि अवध बिहारी सिंह ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया इनके द्वारा किए गए कार्यो को हम सभी कभी भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद यदि उन्हें जब भी आवश्यकता पड़े बेझिझक मदद मांगें उनकी हर संभव मदद की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने उपनिरीक्षक के सेवानिवर्त्त होने पर विदाई देते हुए कहा कि सरकारी सेवा से हम सभी को एक दिन रिटायर्ड होना है उपनिरीक्षक अवध बिहारी सिंह का कार्यकाल बेहतर रहा और उनकी कमी हम सभी को रहेगी। सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक अवध बिहारी सिंह ने कहा कि सफलता के लिए इंसान को अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है सहयोगी कर्मचारियों को सीख देते हुए उन्होंने बताया कि अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहें।सुख व दुख दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। संकट की घड़ी में अपना धैर्य बनाए रखे और विवेक पूर्वक निर्णय लें।सच्चा सिपाही वही है जो अपने फर्ज के प्रति पूरी तरह से ईमानदार हो। साथ ही सामाजिक मूल्यों को भी समझे। इसके बाद वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें घर के लिए विदा किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार, मुस्ताक शाह, गुलाम मसूद, राजेश पटेल, सुनीलदत्त, हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रामदुलारे यादव, विक्रमाजीत यादव, मनोज कुमार शर्मा, शिवमूर्ति सक्सेना, शौरभ सिंह, प्रमोद कुमार सहित समस्त पुलिसकर्मियों ने सेवानिवर्त्त उपनिरीक्षक को विदाई दी।

Don`t copy text!