लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों ने आज सफीपुर में की एक अहम बैठक जिसमे पत्रकारों के हितों में हुई चर्चा।
शादाब अली की खास रिपोर्ट
सफीपुर उन्नाव आज सफीपुर में पत्रकार संगठन का गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अरविंद तिवारी को सफीपुर पत्रकार संगठन का अध्यक्ष बनाया गया। तथा संगठन प्रभारी नैमिष विश्वकर्मा को बनाया गया संगठन उपाध्यक्ष रजनीश आर्या, संगठन महासचिव मेराजुद्दीन, सचिव मुकुल गौड़,मिडिया प्रभारी राहुल सैनी,उपाध्यक्ष पुनित पाल, सचिव शादाब अली, प्रभारी श्याम सिंह,सचिव विक्रम सिंह सचिव अनवार सफ़वी को नियुक्त किया गया। संगठन पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान, उपस्थित सभी पत्रकार भाईयो ने माला पहनाकर किया और अध्यक्ष जी ने सभी पत्रकार भाईयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम पत्रकार भाई भारत के चौथे स्तम्भ है हम सभी संगठित होकर ही समाज में हो रहे अत्याचार को रोक सकते है और हम सभी एक होकर ही पीड़ितों को न्याय दिला सकते है हम सभी को एक दूसरे के सहयोग की जरूरत है। संगठन उपाध्यक्ष ने सम्बोधित करते हये कहा कि संगठन अनुशासन से चलता है निस्वार्थ भाव से चलता है हम सभी को कलम की ताकत से ही लडना है पत्रकार के मान और सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उपाध्यक्ष पुनित पाल ने कहा की पत्रकार को संगठन में जोडने से पहले ये जरूर देख लें की वो पढा लिखा है और अपने पद की गरिमा को समझता है और किसी सक्षम अधिकारी से बात करने में निपुण है या नही है।मुकुल गौड़ सचिव ने कहा की एकता में शक्ति होती है हम पत्रकार बन्धु एक होकर किसी से भी सामना कर सकते है हम अगर एक साथ एक ही जगह होंगे तो हम सभी से कोई भी विरोध करने की सोचेगा ही नही। संगठन प्रभारी नैमिष विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की हम सभी संगठित हुये है और संगठन को आग बढाना है पीछे मुड़कर देखने का अब समय नही है संगठन को आगे ले जाने की हम सभी प्रतिज्ञा करते है। उपस्थित सभी पत्रकार बन्धुओं ने एक साथ रहने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नितिन यादव, राम शंकर, रवि कुमार, दुर्गैश कुमार, संदीप, आर्यन,मिर्जा राहत बेग, ज्ञानप्रकाश, अनिल कुमार, मुकेश, परितोष पाल, समीर, अफजल खां, देवराज, गौरव पटेल, सईयद आतिफ, महमूद हसन, राहुल पटेल, तुषार चौधरी स्टाइल आईकांन इन्डिया विनर आदि उपस्थित रहे