तीन दिन पूर्व मिले शव में आया नया मोड़ मृतका के सगे मामा ने ऑनर किलिंग की दी तहरीर
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।
मसौली बाराबंकी। तीन दिन पूर्व बदोसराय थाना क्षेत्र के अदरा नहर पुल के नीचे प्लास्टिक की बोरी में मिले किशोरी के शव में मृतका के सगे मामा द्वारा सफदरगंज थाने में ऑनर किलिंग की तहरीर देने से नया मोड़ आ गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में लोग दबी जुबान से ऑनर किलिंग को सही बता रहे है। बताते चलें कि गत 29 अक्टूबर को बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अदरा नहर पुल के नीचे से एक किशोरी का शव प्लास्टिक की बोरी से पुलिस ने बरामद किया। सोशल मीडिया पर मृतक किशोरी के वायरल फोटो के दूसरे दिन सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बघौरा निवासी कृष्णानन्द सोनी ने अपनी पुत्री निष्ठा उर्फ निधि सोनी के रूप में पहचान करते हुए मृतका के सहपाठी ग्राम पल्हरी निवासी शौएब उर्फ राजा पुत्र सिराज पर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया जिस पर पुलिस राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। घटना में उस वक्त मोड़ आ गया है जब रामसनेही घाट थानाक्षेत्र के ग्राम सुमेरगंज निवासी गिरिराज सोनी पुत्र वीरेंद्र सोनी ने सफदरगंज पुलिस को तहरीर देकर मृतका के पिता कृष्णानन्द सोनी, भाई अभिजीत एव सौतेली माँ शशि द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। मृतका के सगे मामा गिरिराज सोनी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बहनोई कृष्णानन्द द्वारा शारीरिक एव मानसिक प्रताड़ना के कारण गत वर्ष 11 अगस्त को मेरी बहन दीपमाला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी मृत्यु के बाद कृष्णानन्द सोनी ने शशि नामक महिला से दूसरी शादी कर ली। बहन के दो जुड़वाँ बेटी एव पुत्र था बहनोई द्वारा दूसरी शादी करने के बाद सौतेली माँ एव कृष्णानन्द सोनी मेरी दोनों भांजियों को आये दिन परेशान किया करते थे और उनका मकसद था कि दोनों लड़कियां अपने मामा के यहाँ जाकर रहे जिसकी शिकायत अक्सर मेरी बड़ी भांजी मृतका निष्ठा सोनी किया करती थी। तथा जब भी हम भांजियों की प्रताड़ना की बात करते तो बहनोई एव मृतका की सौतेली माँ एकजुट होकर हम पर हाबी हो जाते। निष्ठा उर्फ निधि सोनी की ऑनर किलिंग की घटना का सन्देह जताते हुए मृतका के मामा ने पिता कृष्णानन्द सोनी पुत्र रामसरन, भाई अभिजीत व सौतेली माँ शशि सोनी द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सफदरगंज श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के मामा गिरिराज सोनी ने दो बार मुलाकात की है तहरीर के बारे में बताया कि अभी तक हमे तहरीर का पता नही है बहरहाल मामले की गहनता से जाँच की जा रही हैं किसी के साथ अन्याय नही होगा।
दो दिन पहले गायब हुई पुत्री की गुमशुदगी न दर्ज कराना सन्देह
29 अक्टूबर को बदोसराय थाने के अदरा नहर पुल के नीचे प्लास्टिक की बोरी में किशोरी के मिले शव के सोशल मीडिया पर वायरल के बाद कृष्णानन्द सोनी ने अपनी पुत्री निष्ठा उर्फ निधि सोनी के रूप में की तथा सफदरगंज थाने में तहरीर देकर निधि के 27 अक्टूबर से गायब होने की बात की है लेकिन पिता या अन्य परिजनों द्वारा गुमशुदगी न दर्ज कराना कही न कही ऑनर किलिंग घटना की ओर इशारा कर रही हैं।
मौत के कारण का पता नही बिसरा सुरक्षित
अदरा नहर पुल के नीचे प्लास्टिक की बोरी में किशोरी के मिले शव के हुए पोस्टमार्टम में मौत के कारण का स्पष्ट पता न चलने के कारण बिसरा सुरक्षित किया गया है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।