खेत मे मवेशी जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद पुलिस ने शान्ति भंग की आशंका में दोनों पक्षों का किया चालान
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्बरेश यादव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल अंतर्गत मवई थाना क्षेत्र के ग्राम अमीरपुर में खेत मे मवेशी चले जाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गये।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को पकड़ लाई।
उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि ग्राम अमीरपुर में विनोद तथा हनुमान के बीच खेत मे मवेशी चले जाने को लेकर मारपीट होने लगी।सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर एक पक्ष के विनोद तथा दूसरे पक्ष के हनुमान को गिरफ्तार कर लिया गया।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राणा ने बताया कि दोनों पक्ष का शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।