शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस की प्रत्याशी आरती बाजपाई के समर्थन में अपनी शायराना अंदाज में बांगरमऊ शांति मिल में जनता को संबोधित करने के दौरान उमड़ा जनसैलाब सभी पार्टियों के उड़े होश।
शादाब अली खास रिपोर्ट
नतीजे बताएंगे, आने वाला समय कांग्रेस का
बांगरमऊ उन्नाव शांति मिल मैदान में कांग्रेस पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए मशहूर शायर और युवा कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने शायराना अंदाज में कहा कि प्यार की छांव तक चले आए, प्यार के गांव तक चले आए, आप ने बुलाया हम उन्नाव तक चले आए। कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है।
इमरान ने कहा कि विधानसभा में सबसे बड़ी प्रमुख पार्टी सपा है, लेकिन उसने विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई है। समाजवादी पार्टी भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध करने कभी भी सड़कों पर नहीं उतरी है। यह काम सिर्फ कांग्रेस ने किया है। विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जियाउल अंसारी के पुत्र अफताब जिया, पूर्व डीएम अनीस अंसारी, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई के समर्थन में गंजमुरादाबाद नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वोट मांगे। नगर पंचायत कुरसठ के सभासद सूजा अहमद, खुशनुमा बेगम, सजर अहमद, नूर मोहम्मद, इरशाद खां समेत आठ सभासदों ने सपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली। इसी नगर पंचायत के अध्यक्ष पति अहमद ने पिछले शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। –