प्लास्टिक की बोरी मे अज्ञात किशोरी का शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है । मामले की सूचना पर घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने बोरी से शव को बाहर निकाला है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है । वही घटना को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है ।कोतवाली बदोसराय अंतर्गत अद्रा पुल के समीप शारदा सहायक नहर में बोरी में भरा अज्ञात किशोरी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया । मामले की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया । इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने बदोसराय पुलिस को मामले की जानकारी दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुची कोतवाली बदोसराय पुलिस ने नहर से बोरी निकलवा कर किशोरी के शव को बोरी से बाहर निकलवाया । जांच के दौरान किशोरी के गले पर निशान मिले है जिससे आशंका जतायी जा रही है कि रस्सी से गला दबा कर उसकी हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरी में भर कर नहर में फेंक दिया गया है । फिलहाल पुलिस ने किशोरी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है देर शाम युवती की पहचान सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम बघौरा निवासी निष्ठा उर्फ निधि (20) पुत्री कृष्णानंद सोनी के रूप में की थी। परिवारीजनों से पता चला कि निष्ठा बुधवार शाम घर से निकलने के बाद लापता हो गई थी। वही लगातार नहर में शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैली हुई है और लोगो द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है ।