देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा: सांसद दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा मंडल मसौली मे भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मसौली चैराहा स्थित सोनी कम्प्लेक्स किया गया। मण्डल अध्यक्ष विनीत वर्मा की अध्यक्षता एव भाजपा नेता राजकुमार सोनी के संचालन में आयोजित प्रथम दिवस के सत्र का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ0 हरिनाम सिंह वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण शिविर के सत्र को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने छह साल के कार्यकाल में जता दिया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति वाली सरकार अपने फैसलों से कैसे राजनीति की दशा-दिशा बदल सकती है. नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गौर करें तो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा है उन्होंने कहा कि देश की सत्ता पर पहली बार नरेंद्र मोदी 16 मई 2014 को काबिज हुए थे और 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री की ताजपोशी हुई थी । मोदी सरकार ने हर घर को बिजली पहुंचाने के लिए 2017 में सौभाग्य योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा और सरकार का दावा है कि वह हर घर तक बिजली पहुंचाने में सफल रही है. मोदी सरकार के केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक करोड़ घरों के निर्माण लक्ष्य रखा, जिसे 2022 में पूरा किया जाना है. मोदी सरकार की इस योजना का लाभ भी काफी लोगों को मिला. देश के हर शख्स को बेहतर इलाज के लिए मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत गरीब परिवार के हर सदस्य को सरकारी या निजी अस्पताल में सालाना पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त हो सकता है। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन के 5 सत्रों में मौजूद 95 प्रतिभागियों को भाजपा नेता डॉ0 हरिनाम सिंह वर्मा, प्रशिक्षण प्रभारी शीलरत्न निहिर, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, गुरुसरन लोधी ने प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, सरकार की उपलब्धियां, आज के भारत की वैचारिक स्थिति, व्यक्तित्व व अनुशासन के बारे में सीख दी गई।पार्टी का उद्देश्य इस शिविर के माध्यम से आगामी चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी और कार्यकर्ताओं से संवाद करना भी किया गया। प्रथम दिवस का समापन भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के सम्बोधन के बाद किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता भुल्लन वर्मा, सतीश कुमार विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान अशोक रावत, देवीशरण पप्पू सोनी, राहुल सिंह, रामू वर्मा, अरुणेश कुमार रावत, बलराम वर्मा, रंजीत वर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

 

 

 

Don`t copy text!