बंकी नगर पंचायत की जनता अनिल मिश्रा के साथ -नगर पंचायत बंकी के चेयरमैन के उपचुनाव का हाल -साक्षात्कार में दिये तीखें सवालों के जवाब
अब्दुल मुईद सिटी रिपोर्टर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स
बाराबंकी। नगर पंचायत बंकी के उपचुनाव में दर्जनों प्रत्याशियों की होड़ में सबसे आगे अनिल मिश्रा हैं। उनके आदर व्यवहार से जनता उनके प्रति समर्पित है। बंकी के विकास के लिए कटिबद्ध व ईमानदार छवि के रूप में उभरकर सामने आये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंकी नगर पंचायत के उपचुनाव में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने वाले सशक्त प्रत्याशी के रूप में उभरकर सामने आये। इस सम्बंध में एसएम न्यूज से अनिल कुमार मिश्रा से बंकी के विकास के लिए कुछ तीखे सवाल किये गये तो हाजिर है उनका जवाब-
प्रश्न-1 चुनाव जीतने के लिए आप क्या कर रहे हैं?
उत्तर- जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं, सबके दुख-सुख में निरंतर खड़े हैं और खड़े रहेंगे।
प्रश्न-2 बंकी का विकास कैसे करेंगे?
उत्तर-बंकी का विकास भ्रष्टाचार व घूसखोरी से मुक्त बनाकर करेंगे।
प्रश्न-3 भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए आपकी रणनीति क्या है?
उत्तर-जितना भी कार्य हुआ है पिछले 7 सालों में उसकी निष्पक्ष रुप से जांच करवाकर सार्वजनिक करके व जनता से राय लेकर उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही करेंगे व दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचायेंगे।
प्रश्न-4 मात्र डेढ़ साल के कार्यकाल के लिए आप इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं?
उत्तर-बंकी की सोई हुई जनता को जगाना मेरा राष्ट्र धर्म है और राष्ट्र की सेवा करना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है।
प्रश्न-5 क्या दूसरे नेताओं की तरह आप भी हवाहवाई भाषणबाजी तो नहीं कर रहे हैं?
उत्तर-मेरा घर बंकी में है, 24 घंटे मै बंकी की जनता की सेवा और विकास कार्य के लिए तत्पर हूं। मैं कथनी में नहीं करनी पर विश्वास करता हूं और इसी उद्देश्य से चुनाव में प्रत्याशी के रूप में जनता के सामने हाजिर हुआ हूँ।
प्रश्न-6 वर्तमान समय में बंकी नगर पंचायत की साफ सफाई का हाल क्या है?
उत्तर-बंकी में आप भ्रमण करके देख सकते हैं जो है, आपके सामने है सफाई तो दूर नाली खड़ंजा सब टूटे पड़े हैं मेन रोड के व वर्तमान समय मंे डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है फिर भी गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।
प्रश्न-7 आपके घोषणा पत्र में क्या खास है ?
उत्तर-मेरे बंकी में वर्तमान समय में कोई चीज नहीं है जो बंकी को खास बनाती हो, इसके लिए मैं अकस्मिक चिकित्सा हेतु पूर्ण सुसज्जित अस्पताल का निर्माण कराऊंगा व 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा उपलबध कराऊँगा तथा लड़कियों के लिए सरकारी स्कूल व डिग्री कालेज के निर्माण के लिए प्रयास करूँगा ताकि यहां की बालक-बालिकाओं को दूर न जाना पड़े और हिंदुओं के लिए अत्याधुनिक शमशान घाट, रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण कराऊँगा।
प्रश्न-8 क्या आप भी दूसरों नेताओं की तरह चुनाव जीतने के बाद जनता के करीब रहेंगे या दूरी बना लेंगे ं?
उत्तर-बंकी मेरा घर है मै बाहर का नहीं हूं जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां, जब जी चाहे हमको आवाज दो, मैं दौड़ा चला आऊँगा।
प्रश्न-9 चुनाव में आप कितनी धनराशि खर्च करेंगे?
उत्तर-देखिए मैं बहुत ही निर्धन आदमी हूँ बंकी जनता की सेवा परिश्रम से करूँगा और जनता की बुलंद आवाज बनकर जनपद में नगर पंचायत बंकी का नाम रौशन करूँगा।
प्रश्न-10 चुनाव जीतने के बाद कौन-कौन से जनहित में कदम उठायेंगे?
उत्तर-सरकारी अस्पताल, बच्चों के लिए सुसज्ज्ति सरकारी स्कूल इंटर से लेकर डिग्री कालेज तक तथा शमशान घाट का निर्माण, सड़क निर्माण, खम्भों की लाइट की व्यवस्था, नियमित रूप से कचरा उठाने की व्यवस्था। बंकी का चैमुखी विकास सभी रोडों का डामरीकरण व कच्चे मार्गों को पक्के मार्ग में परिवर्तित करना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, नई बस्ती में पानी की टंकी बनवाने का निर्माण आदि सभी रुके हुए कार्य का निर्माण जल्द से जल्द,
प्रश्न-11चेयरमैन बनने के बाद अपना आर्थिक विकास कितना करेंगे।
उत्तर-मेरा प्रथम उद्देश्य केवल जनता की सेवा करना।
प्रश्न-12 नगर पंचायत की नजूल व सरकारी भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाने की कोशिश करेंगे या उन कब्जेदारों से मिलकर शांत बैठ जायेंगे?
उत्तर-सभी अवैध कब्जे को ध्वस्त कराकर दोषियों व गुण्डों को जेल भेजा जाएगा।
सिटी रिपोर्टर-एसएम न्यूज 24 टाइम्स-9936900677