प्रेरक ब्लाॅक बनाना हो हमारा लक्ष्य: जैनेन्द्र कुमार

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। बृहस्पतिवार को नगर संसाधन केंद्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर जैनेन्द्र कुमार द्वारा शिक्षकों को प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची व प्रेरणा तालिका का वितरण किया गया। इस मौके पर बोलते हुए जैनेन्द्र कुमार द्वारा सभी शिक्षकों को शासन द्वारा निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ साथ उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालयों में वाॅल पेन्टिग का कार्य करवाया गया। साथ ही प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची तथा प्रेरणा तालिका के फ्लैक्स भी अवश्य रुप से लगवाये जायें। समस्त स्टाॅफ से दीक्षा ऐप को मानव सम्पदा से मर्ज करने के लिये कहा और रीड एलाँग ऐप भी डाउनलोड किये जाने के लिये कहा। इस मौके पर समस्त शिक्षकों ने एक सुर में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम का संचालन ए.आर.पी. ऋषि कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापिका निगहत जहाँ, गौरी रस्तोगी, अनीसा खातून, संगीता कुमारी, कार्यलय सहायक अजय वर्मा, पुनीत, संदीप, अभिनाश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहें।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

Don`t copy text!