स्वास्थ्यकर्मी महिला के साथ दुराचार के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक एएनएम ने सात माह पहले नशीला पदार्थ पेय पदार्थ में मिलाकर पिला बंधक बनाकर बलात्कार करने और अश्लील फोटो और वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एएनएम ने अपना जीवन बीमा कोतवाली रुदौली के भेलसर गांव की महिला एलआईसी एजेंट से करवाया था।तहरीर के मुताबिक महिला एलआईसीसी एजेंट ने एएनएम को फोन कर बताया था कि जीवन बीमा के बोनस का भुगतान होना है।इसकी सूचना पर एएनएम महिला एलआईसी एजेंट के घर 15 अप्रैल 2019 को गई थी।महिला एलआईसी एजेंट घर पर नहीं थी।पीड़ित का आरोप है कि महिला एजेंट के पति जुगल किशोर श्रीवास्तव ने पहुची उसको घर में बैठाया।घर में मौजूद नीरज से ठंडा पेय पदार्थ मंगवाकर पीने के लिए दिया।ठंडा पेय पदार्थ पीते ही वह अचेत हो गई।बंद कमरे मे जुगल किशोर श्रीवास्तव और नीरज ने महिला के साथ दुराचार कर अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिया।इस घटना के बाद आरोपी पीड़ित महिला को आए दिन योन शोषण के लिए परेशान करने लगे लगे।मना करने पर तस्वीरें और वीडियो को व्हाट्सएप पर फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देने लगे।पीड़ित महिला ने घटना को अपने परिजनों से छुपाया।इस दौरान कुछ फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी और पति के साथ एसएसपी से मिलकर कार्यवाही की मांग की।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली में आरोपी जुगल किशोर श्रीवास्तव पुत्र भोलानाथ श्रीवास्तव व् नीरज पुत्र राम सुफल निवासी ग्राम भेलसर कोतवाली रुदौली के विरुद्ध धारा 338,376 बी,506 आईपीसी व् 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।महिला को  चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया गया है।

Don`t copy text!