गन्ना की पत्ती जलाए जाने पर अब दर्ज होगा अधिकारियो के खिलाफ मुकदमा ज़िलाधिकारी ने वाट्सएप पर दी उपजिलाधिकारी को सूचना

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)जिलाधिकारी ने गन्ने के खेत में गन्ने की पत्ती जलाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने का मेसेज वाट्सऐप पर भेजा है।प्रमुख सचिव सचिव के निर्देश का शत प्रतिशत पालन कराने की बात एसडीएम ने कही है।
सोमवार को एसडीएम के वाट्सऐप पर जिलाधिकारी के आये मेसेज में कहा गया है क़ि रुदौली गन्ना उत्पादक क्षेत्र है।खेतो में गन्ने की पत्ती न जलाई जाए।यह सुनिश्चित करना होगा क्योंकि आपके पास अधिक गन्ना उगाने वाला क्षेत्र है।किसी भी उल्लंघन पर सभी अधिकारियों पर एफआईआर और जुर्माना लगाया जाएगा।मुख्य सचिव महोदय के निर्देशों को गंभीरता से लें। एसडीएम विपिन सिंह ने बताया की खेतो में गन्ना जलाये जाने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।कहा की किसान किसी भी दशा में खेतो में पत्ती न जलाये।ज़िला गन्ना अधिकारी डी के सिंह ने बताया की गन्ने के खेत में गन्ने की पत्ती जलाने पर मुकदम दर्ज कराये जाने के निर्देश है।

Don`t copy text!