जर्जर सड़क से लोग परेशान रूदौली भेलसर मार्ग की रेलवे क्रासिंग बन्द होने से आईं दिक़्क़त
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मुजफ्फरपुर गांव से होते हुये रुदौली नगर को जोडने वाली सडक की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि इस सडक पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण राकेश कुमार का कहना है कि यह खडंजा लगभग दो दशक पूर्व लगाया गया था जो कई जगह ईट निकल कर सडक गडढे मे तबदील हो चुकी है जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल भरा सफर है।क्षेत्र के अख्तियारपुर,शहबाज पुर,संडरी,मुतौली व महगू का पुरवा सहित दर्जनो गांव के लोग इसी रास्ते से रुदौली नगर सहित अन्य स्थानो को जाते है क्योकि जबसे रुदौली रेलवे स्टेशन के करीब गेट नम्बर 143 बी बंद हुआ है तब से इन गांवो के ग्रामीणो के लिये रुदौली सहित अन्य जगहो को जाने के लिये सबसे आसान रास्ता यही है।मुजफ्फरपुर गांव निवासी पवन वर्मा ने बताया कि दशको से जन प्रतिनिधि चुनाव के समय वादा करके वोट ले लेते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद भूल जाते है।अख्तियारपुर गांव के बब्लू वर्मा ने बताया कि मुजफ्फर पुर से गौरियामऊ के बीच दो किलोमीटर सडक यदि पक्की हो जाय तो हजारो ग्रामीणो की यह लाइफ लाइन सडक हो जायेगी।दूसरी ओर विधायक राम चंद्र यादव ने बताया कि इस सडक को पक्की बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।