अनियंत्रित ओवर लोड ट्रक ने 11000 वोल्ट की विधुत तार व् खम्भे को तोड़ा बालबाल बचे राहगीर कई मोहल्लों की विधुत सप्लाई हुई गुल अवर अभियंता की कड़ी मशक्कत के बाद 20 घंटे बाद बहाल हुई सप्लाई
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)ओवर लोड वाहन ले जाना है तो रूदौली से होकर जाइये,यहाँ कोई रोकने टोकने वाला नहीं है।तभी तो रूदौली में ओवर लोड वाहन अक्सर देखे जाते है।कही ओवर लोड गन्ना तो कही ओवर लोड भूसी तो कभी अन्य वाहन।यही नहीं यह ओवर लोड वाहन के चालक इस तरह से अनियंत्रित वाहन चलाते है कि यह भी नहीं देखते हैं कि उनके वाहन पर ओवर लोड भरे सामान से बिजली का तार टूट रहा है या किसी के मकान का छज्जा टूट रहा है या अन्य कोई नुकसान हो रहा है।
ऐसा ही एक ओवर लोड अनियंत्रित वाहन रविवार की रात लगभग 10 बजे अमानी गंज रोड की ओर से आया और चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए राशिद मेडिकल के निकट 11000 वोल्ट के विधुत तार व् खम्भे को तोड़ते हुए निकल गया।जहाँ एक ओर 11000 वोल्ट के तार गिरने से राहगीर बालबाल बच गए वहीँ तार टूट कर गिरने से काफी देर तक मार्ग अवरुद्ध रहा।प्रत्यक्ष दर्शी अख्तर अली खान व् अतीक सिद्दीक़ी बेकरी ने बताया कि ट्रक चालक को 11000 विधुत तार को देखकर वाहन ले जाने के लिए इशारा किया गया लेकिन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ओवर लोड ट्रक चलाकर विधुत तार व् खम्भे को तोड़ता हुआ निकल गया जिसमें कई राहगीर बालबाल बच गए और 11000 वोल्ट का तार रास्ते में पड़ा होने से काफी देर तक मार्ग अवरुद्ध रहा।सूचना पर देर रात विधुत विभाग की टीम ने आकर तार हटवाकर रास्ता खुलवाया।सपा नेता शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली ने बताया कि विधुत खम्भा जर्जर था जिसकी शिकायत एसडीओ से की गयी थी लेकिन विधुत विभाग ने समय से संज्ञान नहीं लिया।गनीमत रहा की बड़ा हादसा होते होते टल गया।अवर अभियंता विकास पाल ने सोमवार को सुबह 9 बजे से पूरी टीम के साथ जुटकर विधुत खम्भा व् तार लगवाया तब जाकर शाम 6 बजे विधुत सप्लाई बहाल हो सकी।अब सवाल यह पैदा होता है ज़िम्मेदार अधिकारी आखिर ऐसे ओवर लोड भारी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं करते और ऐसे ओवर लोड वाहनो को नगर की घनी आबादी से निकलने क्यों दिया जाता है।जो हादसा करते हुए लापरवाही से निकल जाते है।