मस्तिष्क को भी स्वस्थ बनाता है खेल : रामचंद्र यादव रौजागांव के प्राइवेट स्कूल में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने दिखाई अपनी-अपनी प्रतिभा

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रुदौली शिक्षा क्षेत्र के आदर्श जूनियर हाईस्कूल रौजागांव मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है वरन् मस्तिष्क को भी स्वस्थ बनाता है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक व बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय और एसडीएम विपिन सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर मालार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एसडीएम ने बच्चों को खेल भावना की शपथ दिलाई। विधायक श्री यादव ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मंच दे रही है।जिससे सुदूर गांवों के बच्चों की भी प्रतिभाएं निखर कर आगे आएं।बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी है,बस जरूरत है,उन्हें सही मंच मिलने की। एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है।जीवन में खेल का बड़ा महत्व है।ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्राशिसं के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए बच्चों के जीवन में खेल आवश्यक है।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामकृष्ण गुप्त ने किया।अंत में बीईओ यज्ञनारायण वर्मा ने सभी का आभार जताया। 400 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत कैथी के रामकुमार प्रथम,फिरोजपुर मख्दूमी के सर्वेश द्वितीय व सरैठा के अरुण कुमार तृतीय रहे। बालिका वर्ग में ऐहार की चांदनी प्रथम,सरैठा की कविता द्वितीय व फिरोजपुर पवारान की सोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी तरह 200 मीटर दौड़ में सरैठा के कन्हाई लाल व बालिका वर्ग में ऐहार की चांदनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में प्रतिभाग कर रहे पूर्व माध्यमिक विद्यालय अख्तियारपुर के दिव्यांग छात्र रामबाबू को बीईओ ने विशेष पुरस्कार प्रदान किया।अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी यज्ञनारायण वर्मा ने विधायक,बीएसए व एसडीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस दौरान बच्चों की कबड्डी,खो-खो,सुलेख,गोला फेंक,ऊंची-लम्बी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस मौके पर शिक्षक देवेंद्र खरे,राजकुमार शर्मा,अविनाश पांडेय,सत्येन्द्रपाल सिंह,मो0 गयास,रामसुरेश,रामकृष्ण गुप्त,अवनींद्र तिवारी,अतुल वर्मा,अमित कुमार व कीर्ति श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!