बरेली 03 दिसम्बर, 2019। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 165 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर लगभग तीन दर्जन शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फारियादियों की एक-एक कर शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि फरियादी को एक ही शिकायत को बार बार लेकर न आना पड़े। उसकी शिकायत का निस्तारण करते हुये शिकायतकर्ता से जानकारी की जाए कि वह शिकायत के निस्तारण से संतुष्ठ है, अथवा नहीं, शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायतों का निस्तारण है।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता रामदेई पत्नी मोहल लाल निवासी ग्राम रामनगर ने बताया कि वह बहुत गरीब व भूमि हीन है पति बीमार रहते है छोटे छोटे बच्चें है आय को कोई साधन नहीं है। ग्राम समाज की जगह पर आवासीय पट्टा दिया जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही कि जाए। शिकायत कर्ता मुन्नी देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद निवासी मुड़िया हाफिज ने बताया कि गाटा संख्या 461 की मालिक है आराजी पर आने जाने व हल बैल आदि निकालने के चकमार्ग पर कब्जा कर पेड़ लगा रखे है, इस पर तहसीलदार सदर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता बशीर अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी नकटिया चौकी ने बताया कि वह गरीब है कोई संतान नहीं है एक दुकान नकटिया चौकी के बराबर सड़क के किनोर है जिस पर जलील अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी नकटिया ने जबरन कब्जा कर लिया है। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण पर एसएचओ कैन्ट को निर्देश दिया कि वे स्वयं इसमें शामिल दोनों पक्षों को बुलाकर प्रकरण का निस्तारण कराएं।
शिकायतकर्ता विमला देवी पत्नी रामशंकर निवासी नवादा शेखान ने बताया कि पिछली तरीक 15.10.2019 को विद्युत का बिल कम करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर एसडीओ हरुननगला को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता गुलाबो पत्नी स्व0 नत्थूलाल निवासी ग्राम करगैना ने बताया कि विधवा पेंशन मिल रही थी किन्तु एक वर्ष से पेंशन नहीं मिल रही है छोटे छोटे बच्चें है पारिवारिक हालत ठीक नहीं है जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान साहूगोपी नाथ इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषयक पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता कक्षा नौ की छात्रा बानिका को प्रथम, कक्षा दस की छात्रा हेमा को द्वितीय तथा कक्षा 10 की छात्रा सुगन्धा को तृतीय पुरस्कार देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, सीडीओ, एसडीएम सदर सहित जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे।
–
जिलाधिकारी ने चौपला तथा नकटिया में निर्माणाधीन पुलों का निरीक्षण किया
बरेली 03 दिसम्बर, 2019। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने आज बरेली में चौपुला पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर चीफ इंजीनियर से पूछा कि इस ब्रिज के निर्माण को पूरा करने में क्या दिक्क्तें आ रही हैं और यह अभी तक इसका निर्माण पूरा क्यों नहीं हो पाया है। उन्होंने निर्देश दिए इस पुल के निर्माण से सम्बंधित अद्यतन रिपोर्ट उन्हें तत्काल प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी इस पुल के निर्माण में आ रही समस्याओं का निरीक्षण किया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने नकटिया पुल का निरीक्षण किया। वहां पर आ रही पेड़ों से सम्बंधित समस्या के सम्बंध में उन्होंने वन विभाग, लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड भवन व सेतु निगम को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाकर पुल के निर्माण कार्य को शीध्र पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, सेतु निगम के चीफ इजीनियर आदि अधिकारी उपस्थित रहे।