धूमधाम से मनाया गया अधिवक्ता दिवस परम्परानुसार 3 अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)अधिवक्ता ग़रीबो मज़लूमो की कानूनी लड़ाई लड़कर उसे न्याय दिलाता है।अधिवक्ताओं पर वादकारी अपने परिवार के सदस्यों से बढ़ कर भरोसा करता है और सादे पेपर व् वकालतनामा पर अपने दस्तखत करके दे देता है।हम भी जब किसी मामले में उलझते है तो किसी न किसी अधिवक्ता के पास ही जाते है।यह बातें भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद के 135 वें जन्म दिवस के अवसर पर बार एसोसिएशन रूदौली द्वारा मनाए जा रहे अधिवक्ता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन कुमार सिंह ने कही।
तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने कहा कि बार और बेंच के अच्छे सम्बन्ध है अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्यो में पूरा सहयोग मिल रहा है।समाज सेवी डॉ0 निहाल रज़ा ने अधिवक्ताओं को मुबारकबाद देते हुए अधिवक्ताओं के मेडिकल चेकअप के लिए जल्द ही निःशुल्क कैम्प लगवाने की बात कही।बार के अध्यक्ष कुलभूषण यादव ने डॉ0 राजेंद्र प्रसाद के जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए अधिवक्ताओं से उनके पद चिन्ह पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति,भारत रत्न डॉ0 राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर परम्परानुसार तीन अधिवक्ताओं मेराज अहमद खान व् नरेन्द्र मिश्रा व् रमेश मिश्रा को अंगवस्त्र,डायरी व् धार्मिक किताब व् अन्य पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अहमद ने भी अपनी ओर से सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को बार एसोसिएशन के महामंत्री कृष्ण मगन सिंह,गया शंकर निषाद,राम भोला तिवारी,मो0 फहीम खान,शकील अहमद,मो0 अहमद,गोरखनाथ तिवारी,विजय पाल सिंह,रमेश सिंह,सन्तराम रावत,संतोष कुमार श्रीवास्तव,अली हैदर,बालेन्द्र सिंह,चौ0 अजीमुद्दीन,संतोष पाण्डेय,साहेब सरन वर्मा,गोविन्द प्रताप सिंह,ओम प्रकाश,अजय यादव,हरिश्चन्द्र,प्रमोद द्वेदी,वेद तिवारी,रामेश्वर पिंटू आदि अधिवक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष कुलभूषण यादव ने व् संचालन अब्दुल हई खान ने किया।