जमीन की कब्जेदारी को लेकर विवाद ,दो लोगों का किया गया चालान

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ मुजतबा खाँ की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रामऊ मंगा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया।सूचना पाकर चौकी इन्चार्ज मौके पर पहुँच कर दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने दोनों को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।चौकी इन्चार्ज सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि चंद्रामऊ मंगा में एतबार पुत्र अमानतुल्ला तथा शुऐब पुत्र अब्दुल हसन के बीच जमीन की कब्जेदारी को लेकर तनाव चल रहा था।एक पक्ष के शुऐब का कहना है कि यह जमीन मेरे दादा की है इसलिये इस जमीन पर मेरा हक है जबकि दूसरे पक्ष के एतबार का कहना है कि यह जमीन मेरे नाना ने मुझको दी है।इसी जमीन की कब्जेदारी को लेकर दोनों तरफ से लोग फौजदारी पर आमादा हो गये।किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।सूचना पाकर चौकी इंचार्ज बाबा बाजार सुनील कुमार मौर्य ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा वह जमीन ग्राम समाज की है।दोनों पक्ष से एतबार अली तथा मो0 शुऐब को धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।

Don`t copy text!