सफीपुर नगर के मोहल्ला मंगल बाजार मैं डेंगू का प्रकोप देखते हुए सक्रियता दिखाते हुए समाजसेवी बाबर सफ़वी भी लगातार लोगों की मदद में जुटे नजर आ रहे हैं अपने वाहन से डेंगू से प्रभावित लोगों को हॉस्पिटल उपचार के लिए भिजवाने का काम कर रहे हैं वहीं पर स्वास्थ्य कर्मी भी मेहनत मशक्कत कर रहे इसी कड़ी में अधिशासी अधिकारी अनुपम सिंह के आदेश अनुसार पर्यवेक्षक अधिकारी गणेश मिश्रा आर्यन ग्रुप लखनऊ व सफाई नायक आकाश सफाई नायक शिबू सफाई नायक इमरान वह पूरा आर्यन ग्रुप दिन रात नगर में साफ सफाई का काम कर रहा और आज किला बाजार सराय मूतवल्ली सराय पीर मियां सराय फसल अजीम गड़ा व अन्य मोहल्लों में दवा का छिड़काव किया गया है इसी को देखते हुए आज रसूलाबाद चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी ने बड़ी राहत मोहल्ला वासियों को भेजी नईमुद्दीन अंसारी चेयरमैन रसूलाबाद ने आज दवा के छिड़काव के लिए टैंकर भिजवाए और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की वहीं पर मोहल्ला मंगल बाजार से सटे हुए मोहल्ला किला बाजार के लोगों ने भी डेंगू जैसी महामारी को देखते हुए चिंता जताई और बताया कि घनी आबादी वाला किला बाजार मे बने सूअर बाडो से व खुलेआम सूअर टहलने से बीमारी बढ़ने का खतरा बहता हुआ नजर आ रहा है इसी संबंध में आज क्षेत्र वासियों ने एसडीएम सफीपुर को एक शिकायतें प्रार्थना पत्र भी सौंपा सूअर बड़ो को घनी आबादी से हटाकर बस्ती से दूर करने की अपील की गई जिसमें बाबर सफ़वी सांसद प्रतिनिधि हसनैन बकाई मोहम्मद राहिल एजाज कुरैशी फैजान उर्फ शिबू रफीक अंसारी आसिफ अंसारी अब्दुल्लाह अंसारी व लगभग एक सैकड़ों लोगों ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा वहीं पर बाबर सफ़वी ने बताया कि मंगल बाजार से सटे हुए घनी आबादी वाले मोहल्ला किला बाजार मे बने सूअर बाड़ों से अनेकों बीमारियां पनप रही है जिसको देखते हुए आज उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है अब देखना यह है की जिलाधिकारी क्या ठोस कदम उठाते हैं या यूं ही लोगों की समस्या जस की तस बनी रहेंग
Related Posts