बाराबंकी। कोतवाली नगर अन्तर्गत तीन दिन पूर्व संदिग्ध अवस्था में एक 17 वर्षीय किशोर लापता हो गया। उसकी तलाश में परिजन दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, बीती 11 नवम्बर की शाम को 6 बजे कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम मंझपुरवा निवासी राम सिंह यादव का 17 वर्षीय पुत्र विशाल यादव घर से संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया। काफी देर तक जब काफी देर तक विशाल घर वापस नही लौटा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरु की। उसके मोबाइल नम्बर पर फोन किया गया तो मोबाइल स्विच आॅफ था। इससे परिजनों को किसी अनहोनी की शंका सताने लगी। पूरी रात परिजन विशाल की तलाश में भटकते रहे लेकिन कहीं पर उसका पता नही चला। बीती 12 नवम्बर की रात को विशाल के पिता राम सिंह यादव कोतवाली नगर पहुंचे और अपने बेटे की गुमशुदगी की लिखित तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत कर विशाल की तलाश शुरु कर दी। घटना के बारे में पीड़ित पिता ने बताया कि विशाल की किसी से कोई दुश्मनी नही थी। पता नही मेरा बेटा कहां चला गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक नगर का कहना था कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी है। मोबाइल फोन की सीडीआर आने के बाद से ही पता चल सकता है विशाल जाने से पहले आखिरी बार किससे बातचीत की है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)