शाम ढलते ही बनने लगती है अवैध शराब

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाने का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। शाम ढलते ही अवैध शराब बनाने की भट्ठी धधकने लगती हैं जिन पर देर रात तक पियक्कड़ो का जमावड़ा लगा रहता है। असंद्रा थाना के पूरब बेलाव गांव में पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब बनाने का धंधा खूब फल फूल रहा है स सूत्रों के अनुसार अवैध शराब बनाने में घातक यूरिया का भी प्रयोग किया जा रहा है। गांव में कई स्थानों पर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। शाम होते ही इन अवैध शराब के अड्डों पर पियक्कडो का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है यह क्रम देर रात तक चलता रहता है। शराब के नशे में धुत नशेड़ी हंगामा काटते रहते हैं। कई बार मारपीट की घटनाएं तक हो चुकी है। बावजूद इसके पुलिस ने कभी इसका संज्ञान नहीं लिया। अवैध शराब का उत्पादन तथा इसकी बिक्री रोकने के लिए बना आबकारी महकमा भी चुप्पी साधे बैठा है।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

 

Don`t copy text!