छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है: सीताकान्त एबीवीपी की बैठक सम्पन्न
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।
बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतरिख इकाई की बैठक सम्राट चिल्ड्रेन एकेडमी सतरिख शरीफाबाद रोड स्थित विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री अमन मिश्र, राष्ट्रीय कला मंच जिला प्रमुख सीताकान्त स्वयम्भू, नगरध्यक्ष विनय वर्मा व नगर मंत्री नीरज शर्मा ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद व ग्यान विद्या और कला की देवी मां वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि से किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल 1949 से ही जाति धर्म से ऊपर उठकर के राष्ट्रवाद के विचार को लेकर के कार्य कर रहा है विद्यार्थी परिषद का मानना है कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है और आज हमें विश्व के सबसे युवा देश होने का गौरव प्राप्त हुआ है अतः हमारी जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। उक्त विचार सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख सीताकान्त स्वयम्भू ने व्यक्त किये। जिला संगठन मंत्री अमन मिश्र जी ने आगामी कार्यक्रम 6 दिसम्बर बाबा भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की पुण्य तिथि जिसे विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय समरसता दिवस के रूप में मनाती है के विषय में विस्तृत चर्चा की और कहा कि युवा परिवर्तन का वाहक है अतः विद्यार्थी परिषद युवाओं में राष्ट्रवाद की अलख जगाने के लिए एक टीम की भांति कार्य करती है। नगरध्यक्ष विनय वर्मा ने विद्यार्थी परिषद अपने आयाम राष्ट्रीय कला मंच एसएफडी एसएफएस मैडिविजन एग्री विजन आदि के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की। नगर मंत्री नीरज शर्मा ने अभाविप के कार्य पद्धति अनामिका के भाव से कार्य करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। बैठक का समापन राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख अंशिका शर्मा ने वंदेमातरम से किया। बैठक में पूर्व जिला सोशल मीडिया प्रमुख निशान्त द्विवेदी, हर्ष जायसवाल, गोविंद, नीलेश सूरजपाल, राजकुमार, पूजा, शिखा, मनीषा, प्रिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।