स्वयं सहायता समूह से ग्रामीण महिलाएं हो रहीं स्वालम्बी
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। बाराबंकी जनपद में विकास खण्ड हरख के अंतर्गत निजामपुर में महिला एकता अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जागरूक किया गया ,समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा द्वारा सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में महिलाओं को बताया, इस दौरान लक्ष्मी वर्मा ने तरह तरह की योजना व हेल्पलाइन नंबरो को बारे में भी जानकारी दी, वही हैंड पोस्टर के जरिए बने चित्रों के माध्यम से जागरूक किया। मिशन नारी सशक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सजक और सार्थक बनाने के लिए लक्ष्मी वर्मा कई महीनों से प्रयास में लगी हुई है, लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि आज समाज मे महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है, अगर समाज मे महिलाएं छात्राएं निकल रही है और कोई टिप्पणी करता है तो तुरंत 112 नम्बर, 1090 पर कॉल कर शिकायत करे, उसके बाद अगर कार्यवाही नही हो रही है तो हम सब महिलाएं एकजुट होकर उच्च अधिकारियों से मिलकर कार्यवाही करने गुहार लगाने का काम करेंगे, लक्ष्मी वर्मा कहती है कि इस विशेष अभियान के तहत मैं प्रयासरत हू। और महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में भी बता रही हू। इस बैठक में लक्ष्मी वर्मा ने घरेलू हिंसा पर आधारित साहित्य पढ़कर महिलाओं को प्रेरित कर रही है जिनकी तारीफ चारो तरफ हो रही है, लक्ष्मी वर्मा गांव की रहने छात्रओ व महिला को -112, नम्बर तथा फायर ब्रिगेड-101, महिला सहायता-1090, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दे रही है। इस मौके पर समूह की, ममता देवी, पुष्पा देवी, सुनीता, गीतांजलि, समेत तमाम महिलाएं छात्राएं मौजूद रही।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)