खाद्यान्न वितरण में कोटेदार कर रहे हैं कार्ड धारकों से मनमानी
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। कोरोना महामारी में जहां सरकार एवं सामाजिक संगठन गरीब एवं असहाय मदद करने का कार्य कर रहे हैं वहीं कुछ कोटेदार ग्रामीणों को राशन फ्री देने में आनाकानी कर रहे हैं तहसील नवाबगंज क्षेत्र के गांव सराय का स्थान के कोटेदार को राशन ना देना महंगा पड़ गया ग्रामीणों की शिकायत अप्रैल 2020 में 5000रुपये प्रतिभूति राशि शासन के पक्ष में जमा करके दंडित किया गया है लेकिन कोटेदार विनोद कुमार यादव द्वारा फरवरी 2020 से जून 2020 तक मिट्टी के तेल का वितरण ना किए जाने पर ग्राम प्रधान वा मनीष कुमार द्विवेदी व ग्राम वासियों के द्वारा शिकायत की गई शिकायत सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने दुकान को निलंबित कर दिया लेकिन पूर्ति निरीक्षक द्वारा मिट्टी के तेल की बिक्री हो जाने पर भी बहाल करने की कोशिश में हैं ग्राम प्रधान द्वारा 13 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार का लाइसेंस निरस्त करके दोबारा चयन करने का अनुरोध किया है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)