20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष पटरंगा अशोक कुमार सिंह को मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि दो लोग ग्राम अवैध शराब के साथ जा रहे हैं।सूचना1मिलते थानाध्यक्ष पटरंगा ने तत्काल पुलिस की दो टीमें गठित की जिसमे पहली टीम में हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव,का0 आकाश कुमार,सन्दीप पाक,महिला का0 ज्योति सिंह,सुमन विश्कर्मा और दूसरी टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार,का0 विनोद कुमार,धर्मवीर को तत्काल मुखबिर के बताए हुए दोनों स्थान पर रवाना किया।दोनों टीमो ने मुखबिर द्दारा बताए गए स्थानों ग्राम सभा डीलवल व थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मखदुमपुर एक एक अभियुक्त को 10,10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर पटरंगा थाना ले गए।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पटरंगा ने बताया कि अवैध कच्ची शराब पकड़ने के लिए उपनिरीक्षक सुनील कुमार व हाइवे चौकी प्रभारी की टीम ने क्षेत्र के ग्राम सभा डीलवल से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ रामगोपाल पुत्र सन्तराम 31 वर्ष व दूसरे क्षेत्र की ग्राम सभा मखदूमपुर से मौजीराम पुत्र बुधिराम 30 वर्ष को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।दोनों आरोपियों को मु0अ0सं 245/246/20 धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Don`t copy text!