एक पखवारा पूर्व लापता हुए 8 वर्ष के बालक सत्यम का अभी तक नही लगा सुराग पुलिस ने धारा 363 के तहत किया मुकदमा दर्ज भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नेवाजपुर से एक

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ मुजतबा खाँ की रिपोर्ट

 

पखवारा पूर्व रहस्मय तरीके से लापता हुए बालक का अभी तक सुराग नही लग सका।उप निरीक्षक राजीव सागर ने बताया कि गत 19 नवम्बर को नेवाजपुर के सन्दीप कुमार श्रीवास्तव का 8 वर्षीय पुत्र सत्यम गांव में खेल रहा था खेलते समय अचानक वह लापता हो गया।परिजनों ने बालक की काफी खोजबीन की लेकिन कहीँ पर कोई सुराग नही लग सका।सन्दीप कुमार ने मवई थाना पहुँच कर बालक के लापता होने की सूचना दी।प्रभारी निरीक्षक ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।उप निरीक्षक राजीव सागर ने बताया कि लापता हुआ बालक सत्यम ग्राम संडवा स्थित रामकुमार पब्लिक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता था।वह नीली पैंट नीली शर्ट तथा जूता पहने हुए है।उन्होंने बताया कि वह पहले नेवाजपुर के चमन यादव के यहाँ दिखाई पड़ा उसके बाद गांव के ही जियालाल के यहाँ उसका लोकेशन मिला उसके बाद नरही के पुरवा में सोनू की गुमटी पर दिखाई दिया वहाँ से वह राधा पत्नी बृजभान के दरवाजे पर खेल रहा था राधा ने जब अंजान बालक को देखा तो उसको अपने घर वापस जाने के लिये कहा।उप निरीक्षक राजीव सागर ने बताया कि बालक का उसके बाद कोई लोकेशन नही मिला।उन्होंने बताया कि सत्यम थोड़ा चंचल किस्म का था यदि किसी व्यक्ति को बालक सत्यम के बारे में जानकारी मिलती है तो वह 9454403307 पर सूचना दे सकता है।

Don`t copy text!