विद्यालय की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकवाने की मांग

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के एक ग्राम मे प्राइमरी पाठशाला की भूमि मे सरकार द्वारा मिले आवास को बनाने का मामला प्रकाश मे आया है।अवैध निर्माण को रोके जाने के लिए ग्राम जलालपुर निवासी रामराज पुत्र राम लखन ने एसडीएम रुदौली व खण्ड शिक्षा अधिकारी रुदौली से लिखित शिकायत की है।
शिकायत कर्ता राम राज ने आरोप लगाया है कि ग्राम जलालपुर में काफी समय से प्राइमरी पाठशाला स्थित है।गाव के मालिकराम पुत्र राम अवध ने उक्त स्कूल की भूमि पर कच्ची कोठरी बनाये हुए थे जिसकी नाप हल्का लेखपाल द्वारा कई बार की जा चुकी है नाप मे कच्ची कोठरी स्कूल की भूमि पर आती है।विपक्षी से कहा गया था कि उक्त कोठरी स्कूल की भूमि से हटा लो,परन्तु विपक्षी आना कानी करता चला आ रहा था।इस समय प्रार्थी की शासन से मिलने वाली कालोनी आ गयी है,विपक्षी जबरदस्ती स्कूल की भूमि पर अपनी कालोनी बनवाने हेतु नींव खोद रहा है।मना करने पर मार पीट करने पर आमादा है।स्कूल की भूमि पर अवैध निर्माण हो जाने से काफी हानि होगी।विपक्षी की जमीन गाव के बाहर स्थित है उस पर कालोनी निर्माण न कराकर सरकारी स्कूल की भूमि हडपने हेतु अवैध निर्माण करवा रहे है।उक्त अवैध निर्माण होने से स्कूली बच्चे व अन्य लोगों को आने जाने मे काफी दिक्कत होगी।राम राज ने उक्त अवैध निर्माण तत्काल रुकवाने की मांग की है।इस संबंध म हल्का लेखपाल सुभाष मिश्रा ने बताया कि ग्राम जलाल पुर की नवीन परती की भूमि मे गाँव का सरकारी स्कूल बना है।उसी नवीन परती की भूमि मे मालिक राम ने कच्ची कोठरी बना रखी थी उसी भूमि पर वह निर्माण कर रहा है।

Don`t copy text!