बाराबंकी। विकास खंड बंकी की ग्राम पंचायत ढकौली के पंचायत घर पर तीसरी सरकार अभियान के अन्तर्गत ग्राम संसद का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 32 लोगों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इसमे 3 ग्राम प्रधान, 1 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 5 आशाबहू, 3 आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा 20 स्वयं सेवी, ग्राम सभा सदस्य मौजूद रहे। पंचायत में आने वाली समस्याओं एवं पंचायत को स्वतंत्र होकर समग्र विकास करने के लिए तथा जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेंट मे जाने के लिए विचार विमर्श किया गया। संस्था बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान के संयोजक रत्नेश कुमार ने होने वाली जिला स्तरीय पंचायत पालिरयामेंट मे जिला ग्राम्य विकास संस्थान जहांगीराबाद रोड कादिरपुर बाराबंकी मे आगामी 07 दिसम्बर को समय से पहुँच ने के लिए आमंत्रण पत्र देकर अपील किया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से मनीष सिंह, अनिल यादव, विकास वर्मा आदि मौजूद रहे।
मोहिनी शर्मा संपादक उत्तर प्रदेश।