भैंस चोर चला रहा है थाना असन्द्रा थाने में करता है रसोईयां का काम, अधिकारी अंजान

आलिमा शमीम अंसारी प्रधान संपादक।

बाराबंकी। थाना असन्द्रा में भैंस चोर के आरोपी का जलवा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां उक्त आरोपी थाने का खाना बनाने का काम करता है तो वहीं दूसरी तरफ उसका बेटा प्रभारी निरीक्षक की चाकरी करने में जुटा हुआ है। थाने में पीड़ितों के साथ में भैंस चोर द्वारा जहां उनका शोषण किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक व उनके अन्य सहयोगी अंजान बने रहते हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में थाना असन्द्रा के ग्राम देवरा के एक व्यक्ति का जलवा थाने में देखने को मिल रहा है। कहने को तो वह थाने में बावर्ची का काम करता है लेकिन उसका जलवा किसी थानेदार से कम नही है। गांव के मामलों से लेकर आस पड़ोस क्षेत्र के मामलों में उसका हस्ताक्षेप इतना ज्यादा बढ़ गया है कि पीड़ितों को न्याय मिलता ही नजर नही आ रहा है। इतना ही नही तीन वर्ष पूर्व थाना सतरिख क्षेत्र के मोहना गांव में ग्रामीणों ने दौड़ा करके उक्त युवक को भैंस चोरी के आरोप में पकड़ा था जबकि उसके एक साथी की मौत भी तालाब में डूबकर हो गयी थी। कई अन्य सहयोगी मौके से भागने में सफल रहे थे। सतरिख पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उक्त भैंस चोर को जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद भैंस चोर के आरोपी युवक ने थाना असन्द्रा में जुगाड़ लगाया और पिछले करीब आठ माह से थाने में जमा हुआ है। कहने को तो उक्त भैंस चोर थाने में खाना बनाने का काम करता है जबकि उसका बेटा थाना प्रभारी का निजी सेवक बना हुआ है। बाप-बेटों की जोड़ी के कारनामों से क्षेत्र की जनता को उचित न्याय नही मिल पाता है। इन लोगों के कारनामों की लिस्ट काफी लम्बी है। लेकिन सब कुछ जानने के बावजूद न तो थाना प्रभारी और न ही उनके सहयोगी भैंस चोर के आरोपी और उसके बेटे को थाने से बाहर का रास्ता दिखाने में आनाकानी कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी असन्द्रा अमर सिंह से वार्ता की गयी तो उनका कहना था कि इस बारे में उनको जानकारी नही है। अभी उनको एक माह ही थाना असन्द्रा का चार्ज लिये हुआ है अगर मुझे शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी। कुल मिलाकर अभी चंद दिनो पहले ही थाना कोठी के प्रभारी निरीक्षक के निजी रसोईयें द्वारा की जा रही अवैध वसूली का मामला प्रकाश में पुलिस अधीक्षक के सामने आया था और उन्होने जांच के आदेश दिये थे लेकिन भैंस चोर के आरोपी का मामला अभी तक पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में नही आया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से भैंस चोर के आरोपी युवक और उसके बेटे के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Don`t copy text!