पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का किया पर्दाफाश, सामने आई चौका देने वाली बात, जानिए क्या ?
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
एक ढाबे में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा चौंकाने वाली बात यह हैं की ढाबे के मालिक को पुलिस ने गनमैन दे रखा था। यह मामला पंजाब के गुरदासपुर जिले का है। डीएसपी दीनानगर ने पुलिस पार्टी के साथ ढाबे पर रेड मारी, पिछले लंबे समय से ढाबे में देह व्यापार चल रहा था, पुलिस ने छापेमारी कर एक प्रेमी जोड़े समेत होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है और लड़की सप्लाई करने वाली एक महिला अभी फरार है। दीनानगर के थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि यहां के डीएसपी को सूचना मिली थी कि दीनानगर के बस अड्डा के नजदीक छिंदा ढाबा में देह व्यापार का धंधा चलता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से एक लड़के और एक लड़की को आपत्तिजनक हालत में अरेस्ट किया गया, मौके पर होटल मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है, होटल में लड़कियां सप्लाई करने वाली एक महिला अभी फ़रार है। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज करते हुए आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है और फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के हवाले से पता चला कि ढाबे का मालिक शिवसेना का पंजाब उपाध्यक्ष है और पुलिस ने उसको सुरक्षा भी दे रखी थी लेकिन इस बारे में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुई और जांच की बात कहती दिखाई दी, वहीं शिवसेना के दूसरे नेताओं ने टालमटोल करते हुए दबी आवाज में कैमरे के सामने माना कि ढाबा मालिक के पास शिव सेना में पंजाब उपाध्यक्ष का ओहदा था और पुलिस ने उसको गनमैन भी दे रखा था लेकिन कुछ दिन पहले ही इसे ओहदे से हटा दिया गया था।