पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न वितरण 07 दिसम्बर तक
: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स
बहराइच 28 नवम्बर। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि माह नवम्बर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के द्वितीय चक्र के वितरण में समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 21 से 30 नवम्बर 2020 तक खाद्यान्न का वितरण निर्धारित है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा वितरण की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2020 से बढ़ाकर 07 दिसम्बर 2020 कर दी गयी है।
श्री प्रताप ने यह भी बताया कि ई-पास मशीनों में तकनीकी तैयारियों के दृष्टिगत 01 दिसम्बर 2020 को वितरण कार्य नहीं किया जायेगा। द्वितीय चक्र के वितरण में समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूॅ तथा प्रति राशन कार्ड एक किलोग्राम निःशुल्क चना का वितरण किया जायेगा।