भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम टाण्डा खुलासा पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से पैदल चल रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला व एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना को देख आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े।मौजूद ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग महिला को राजमार्ग से उठाकर किनारे कराया और घटना की सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस व डायल 112 को दी।घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँच गई और तुरन्त दोनों घायलों को इलाज के लिये सीएचसी ले गई।
सोमवार की दोपहर टाण्डा खुलासा निवासी अमन कुमार पुत्र धेवारी उम्र(15)वर्ष व धिराजी पत्नी झुनमुन उम्र(65)जो पैदल अपने घर जा रही थी तबी किसी अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें वह घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिये पुलिस ने सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।
दूसरी घटना भी रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत घटी रविवार की देर रात्रि समय लगभग 12 बजे जिला गोंडा से ट्रैक्टर ट्राला पर गन्ना लादकर बलरामपुर रौजागाव चीनी मिल जा रहे पुष्पेन्द्र सिंह जो भेलसर चौराहा के ओवरब्रिज के पास बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस यूपी 17 एटी 6252 ने गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राला में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो हिस्से में राजमार्ग पर बिखर गया और ट्रैक्टर के दो भाग में बट गया।ट्रैक्टर खिचते हुये सर्विस रोड की पटरी पर चला गया।दुर्घटना में प्राइवेट बस के आगे का हिस्सा पूरा तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।घटना में ट्रैक्टर चालक व बस चालक सहित बस के अंदर बैठे सभी यात्री बाल बाल बच गये।घटना की वजह से राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को राजमार्ग से किनारे कराया और आवागमन को बहाल कराया।इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी विनय यादव ने बताया की अभी कोई तहरीर नहीं मिली हैं तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
Related Posts