अधूरी माइनर की सफाई से नाराज हुए ग्रामीण

एसएम न्यूज नेटवर्क24टाइम्स बाराबंकी

हैदरगढ़ बाराबंकी। त्रिवेदीगंज क्षेत्र के भिलवल नहर से जुड़ी ओलहेपुर माइनर में सिल्ट व झाड़-झंखाड़ सफाई ठीक तरीके से न होने से क्षेत्रीय किसानों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार माइनर सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रहे है। माइनर के दोनों तरफ झाड़ झंखाड़ उगी हुई ठेकेदार जेसीबी मशीन से कुछ दूरी तक सफाई करवाने के बाद मौके से फरार हो गये यही नही जो कार्यकार्य करवाया भी है वह भी चुस्त दुरूत नही है ठेकेदार के इस रवैय्ये से माइनर से लाभान्वित होने वाले सैकड़ों किसान सिंचाई वंचित रह जाते हैं। रबी फसल की बुआई अंतिम दौर में है सिंचाई की चिंता उन्हें सता रही है। उक्त माइनर से लगभग एक दर्जन गांव के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते है। किसान राजेश कुमार, महंत, सत्यनाम, मुखिया, जगदीश, गंगाराम, नरायन, दुःखी, रामनाथ, शिवबालक, भुल्लू, राधेलाल, मुन्ना लाल, मिश्रीलाल, शिवदर्शन, मनोज, नंदलाल, विजय, मुकेश, रमेश, राजितराम, ननका, कमलेश सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा हर वर्ष माइनर की सफाई की जाती है लेकिन हेड़ टेल तक पानी कभी नही पहुंचता मजबूरन हम किसानों को निजी संसाधनों से सिचाई करना पड़ता है। वही इस सम्बन्ध में जेई शैलेन्द्र तिवारी से बात किया गया तो उनका कहना था माइनर की सफाई लेबरों द्वारा कराई जा रही है लेबर के अभाव में कार्य बंद है जल्द ही सफाई का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। एसएम न्यूज नेटवर्क24टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!