चकलवंशी उन्नाव माखी थानाक्षेत्र के गांव हिदूखेड़ा-मऊ मार्ग पर बबूल के पेड़ के नीचे बुधवार सुबह युवक का अधजला नग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान मिटाने के लिए हत्यारों ने मारपीट कर उसके कपड़ों से ही चेहरे व गर्दन को जला दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर एएसपी व सीओ घटनास्थल पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव यहां लाकर जलाया गया। डॉग स्क्वाड व फील्ड यूनिट की टीम साक्ष्य जुटाते रहे। इस बीच पहुंचे एक युवक ने पिता के रूप में शिनाख्त कर हत्या कर शव जलाने का मुकदमा दर्ज कराया।
शव मिलने की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी पवन सोनकर ने इंटरनेट मीडिया में उसकी फोटो व खबर चलवाई। इस बीच कुछ लोग माखी थाने पहुंचे तो उन्हें शव दिखाने के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। विवेक नामक युवक ने अपने पिता 40 वर्षीय लाला सिंह निवासी कमलापुर थाना आसीवन के रूप में की। बताया कि वह आसीवन क्षेत्र के गांव सादाबाद निवासी उमाशंकर उर्फ लवकुश की बरात में शामिल होने माखी थानाक्षेत्र के गांव थाना निवासी शंकर सिंह यादव के यहां आए थे। मारपीट के बाद जलाकर उनकी हत्या कर दी और उन्हीं के कपड़ों से चेहरे व गर्दन को जला दिया। पुलिस ने रोड पर चौपहिया वाहन के पहियों के निशान होने से किसी वाहन का प्रयोग किए जाने की आशंका जताई। एएसपी विनोद कुमार पांडेय व सीओ सफीपुर कृपाशंकर ने फील्ड यूनिट की टीम व डाग स्क्वाड को भी बुलाकर तफ्तीश कराई। खोजी कुत्ता घटनास्थल से कुछ दूर खेतों तक जाकर लौट आया। थाना प्रभारी ने बताया कि विवेक की तहरीर पर हत्या कर शव जलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने बताया कि राजफाश के लिए एसपी के निर्देश पर सर्विलांस व स्वॉट टीम के साथ माखी थाना व तीन अन्य पुलिस टीमें लगाई गई हैं। टीमें आस-पास के गावों में पता कर रही हैं। अब तक पता चला है कि हत्या कहीं और करके शव यहां लाकर जलाया गया है।
मारे गए युवक के आपराधिक मामलों में शामिल होने की चर्चा
ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष आशंका जताई कि कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे युवक को किसी दुश्मन ने तो नहीं मारा। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।