80 हजार की नगदी व कार के साथ पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को दबोचा
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल अंतर्गत मवई थाना क्षेत्र के सुनबा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ कामख्या भवानी मंदिर के पास से मवई पुलिस ने 80 हजार की नगदी एवं एक कार के साथ दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर की सूचना पर मवई पुलिस ने कामख्या भवानी मंदिर के पास बने बैरियर चेक पोस्ट से कार संख्या यूपी 32 सीके 7407 से स्मैक के साथ मोहम्मद आफताब पुत्र मोहम्मद रमजान अली निवासी मोहल्ला कटरा कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी व नरसिंह मिश्रा पुत्र रामदेव मिश्रा निवासी लोलपुर लम्ती थाना नबाबगंज जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर लिया है।जिनके पास से पुलिस ने लगभग 80 हजार रुपए की नकदी व कार को बरामद कर लिया है।अभियुक्तों के विरुद्ध मवई थाने में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है।थानाध्यक्ष मवई चंद्रभान यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम बनाकर दोनो अभियुक्तों को बैरियर चेकपोस्ट पर घेर कर कार सहित गिरफ्तार किया गया है।मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।