BJP आज से शुरू करेगी किसान सम्मेलन,

https://www.smnews24.com/?p=20644&preview=true

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में विभिन्‍न स्‍थानों पर आज किसान सम्‍मेलन आयोजित करने जा रही है. केंद्र द्वारा लाये गये कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दशकों तक जिन दलों ने सत्ता में रहते हुए किसानों को छला वही लोग आज ऐतिहासिक क़ानूनों को लेकर किसानों में भ्रम फैला रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में गांव, गरीब और किसान हैं. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून किसानों को ज्यादा अवसर और विकल्प प्रदान करने वाले हैं. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने रविवार को एक विज्ञप्ति के जरिये पार्टी द्वारा सम्मेलन करने की जानकारी दी. दीक्षित के मुताबिक 14 दिसंबर से शुरू होकर यह सम्‍मेलन 18 दिसंबर तक चलेंगे.

तो वहीँ कई विपक्षी पार्टियां किसानों की समस्याओं के समर्थन में सड़कों पर उतर रही हैं. आज समाजवादी पार्टी बड़े स्तर पर अहिंसात्मक धरना कार्यक्रम करने जा रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता आज भी किसानों के समर्थन में पैदल, साइकिल और मोटरसाइकिल यात्रा निकाल रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यह निर्देश जारी किए हैं. आज सपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सभी जिला मुख्यालय पर धरना करेंगे. उधर आम आदमी पार्टी भी आज किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी.

Don`t copy text!