बच्चे को अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना चाहिए: नसीमुद्दीन
सगीर अमानउल्ला जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी
बाराबंकी। क्यू एफ महाविद्यालय निंदूरा में शनिवार को टैलेंट हंट ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत शब्द गायन से हुई। इस कार्यक्रम में शब्द गायन, कविता, सोलो डांस, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता के मुकाबले करवाए गए। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र 25 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब वह इस क्षेत्र में आए थे तो क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ था। शिक्षा के लिए यहां कोई विद्यालय नहीं था। जिसके लिए हमने महाविद्यालय खोला था ताकि क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि अब तो क्षेत्र बहुत से विद्यालय हो गये है। फिर भी अभी खेलों के लिए कोई विद्यालय नहीं है। मैं स्वयं एक खिलाड़ी रहा हूं इसलिए मैं चाहता हूं कि बच्चों के लिए खेलों की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कालेज में बच्चों की खेलों की व्यावस्थ होगी। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना चाहिए। जब तक कोई भी बच्चा अपने अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर नहीं लेकर आता तब तक उसके अन्दर कभी भी आत्म विश्वास नहीं आता और न ही कोई दूसरा व्यक्ति उसके गुणों को पहचान सकता है। इस उपरांत प्रधानाचार्य जमशेद अहमद खान ने कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए। चाहे वह खेल का मैदान हो या अन्य कोई भी प्रतियोगिता। इससे बच्चों को मानसिक व शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ में उनके अन्दर आत्म विश्वास की भावना भी पैदा होती है। इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा ने सब को मन मोह लिया। प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक फैसला सिद्दीकी,डा.आशीष मिश्रा,डा.मेराज अहमद, संतोष कुमार,सलीमा खान, मौजूद रहे।सगीर अमानउल्ला जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी