कांग्रेस जन संदेश यात्रा किसान खेत बचाओ गाय बचाओ अभियान चलाया

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 415526500

बलरामपुर कांग्रेस जन संदेश यात्रा किसान खेत बचाओ गाय बचाओ गैसड़ी विधानसभा के कठौवा जगदीश पुर में किसान पंचायत व गोंसाई डीह तक पैदल मार्च किसानों का मिल रहा भरपूर समर्थन मिला। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा यह सरकार पूरी तरीक़े से गूंगी बहरी हो चुकी है इसलिए अपने हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों की बात तक नहीं सुन रहे हैं जवान युवा हो या महिला निहायत ही तानाशाही के तरफ इसारा करती है जिसे कांग्रेस पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी आप सब सड़कों पर उतरें और कांग्रेस पार्टी आप सब के साथ है।

महासचिव विनय कुमार मिश्रा ने कहा यह सरकार जबसे आई है देश की जी डी पी नौकरी कानून व्यवस्था विदेश नीति और अब किसानों के खेतों को खत्म करने के लिए उतारु है गाय पहले खूंटे पर होती थी अब हमारे खेतों की फसल खा रही है।गौ वंशों स्थिति दैनिए है हर को डंडा लिए उनको मारता रहता है कि कहीं मेरी फसल न खा लें इस सरकार को सत्ता से हटाना उतना आवश्यक जितना जीवन के लिए भोजन ।

उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था सरकार की नाकामी का सबसे बड़ उदाहरण है हर वर्ग परेशान है अन्नदाता के फसलों का मूल्य नहीं मिल रहा गन्ने का मूल्य चार सालों से एक पैसा भी नहीं बढ़ा। आदमी को किसानों को महिलाओं को युवाओं को सुरक्षा के नहीं मिल पा रही है।
इस अवसर पर अमिरका प्रसाद, हफीजुल्ला सिद्दीकी, अवधेश पाल सिंह, मुईद पंकज पाठक, राजा, कल्लू, कई प्रधान व बीडीसी सहित सम्मानित किसान भाई मौजूद रहे।

इसी क्रम में उतरौला विधानसभा में भी किसान पंचायत व जन संदेश यात्रा निकाली गई जहाँ पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह व डा.हामिद खलीउल्ला मारकंडेय मिश्रा डा.राकेश त्रिपाठी भीष्म सिंह अंकुश पाण्डेय प्रदीप शर्मा के अगुवाई में हुई।

Don`t copy text!