त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट शिवनाम गांव में चल रहे तीन दिवसीय मेला में धनुषयज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व सांसद माननीया प्रियंका सिंह रावत का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। वहीं विधानसभा हैदरगढ़ के लोगो का मंच के माध्यम से पूर्व सांसद ने स्वागत बंधन अभिनन्दन किया और लोगो को स्वस्थ रहने की कामना की वहीं धनुष यज्ञ में शामिल हुए क्षेत्रीय लोगो ने भी जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए। कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। वहीं पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने क्षेत्र की जनता से आपस में इसी तरह भाई चारे को निभाते रहने की अपील की है और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए धन्यवाद भी दिया है वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद युवा भाजपा नेता सत्यवीर सिंह, समरेंद्र प्रताप सिंह, गुड्डू पांडेय, प्रशान्त मिश्रा, रमेश चंद्रा, दिनेश वैश्य,सुभाष सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Posts