भेलसर(अयोध्या)बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली का भेलसर में बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।श्री अली लखनऊ से फैजाबाद जा रहे थे।
भेलसर में ब्लॉक मुख्यालय के सामने बसपा नेता ज़िला इंचार्ज गया शंकर कश्यप की अगुवाई में उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया।प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचते ही बसपा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश से गगनभेदी नारों से हाइवे गुंजायमान कर दिया।स्वागत से गदगद प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया।इस अवसर पर फरहान खान,हिम्मत सिंह सरोज,डा0 सत्तनलाल गौतम,ग्राम प्रधान सतीश यादव,सीबी गौतम,कपिल देव तिवारी,जगदीश गौतम एड्वोकेट,वजीह पंजतन एड्वोकेट,महताब आलम आदि मौजूद रहे।
Related Posts