चोरी की योजना बनाते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी थाना बड्डूपुर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 03 तमंचा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस, एक हथौड़ी, एक प्लास व एक सरिया बरामद ।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा चोरों/लुटेरों एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।उपरोक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर.एस. गौतम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बड्डूपुर श्री गजेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में आज दिनांक 07.02.2021 को मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर ग्राम रहिलामऊ पुल के बीच स्थित झोपड़ी में चोरी की योजना बनाते हुए अभियुक्तगण 1. निजामुद्दीन पुत्र मजहर अली 2. युसुफ पुत्र नसीर सर्व निवासीगण जियनपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी 3. मुनौव्वर पुत्र इदरीश निवासी सलेमपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्तगण के कब्जे से 03 तमंचा मय 03 कारतूस .315 बोर, 01 हथौड़ी, 01 प्लास व 01 अदद सरिया बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 23/2021 धारा 401 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 24-26/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि कल की रात में हम लोगों ने ग्राम नेरी में चोरी का प्रयास किया था लेकिन घर के लोगों के जाग जाने केकारण भागना पड़ा था इसी लिए आज पुनः ग्राम रहिलामऊ में चोरी की योजना बना रहे थे।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. निजामुद्दीन पुत्र मजहर अली निवासी जियनपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी2. युसुफ पुत्र नसीर सर्व निवासी जियनपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी 3. मुनौव्वर पुत्र इदरीश निवासी सलेमपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!