भारतीय टीम सीरीज हारी तो विराट को छोड़नी पड़ेगी कप्तानी : पनेसर

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

लंदन । इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि भारतीय टीम अगर दूसरा टेस्ट मैच भी हारती है तो विराट कोहली की कप्तानी खतरे में पड़ जाएगी। भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। उसी के बाद से ही विराट की कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पनेसर का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में हारता है, तो विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है। इससे पहले पनेसर ने विराट की सीमित ओवर की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किये थे।

उन्होंने तब कहा था कि अगर विराट की कप्तानी में भारतीय टीम एकदिवसीय या टी20 विश्व कप में जीत हासिल नहीं कर पायी तो उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ेगी। वहीं अब पनेसर ने कहा, ‘अगर वह यह टेस्ट सीरीज हारते हैं, तो मुझे लगता है कि कप्तानी में बदलावा आयेगा। साथ ही कहा कि विराट के लिए यह सीरीज अहम रहेगी। इसमें अगर वह जीत हासिल नहीं कर पाये तो मुझे लगता है कि यह उनके कप्तानी करियर का अंत होगा। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि विराट को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। अगर भारतीय टीम यह सीरीज नहीं जीतती है तो अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।’ रहाणे की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी।

Don`t copy text!