काले कानून के खिलाफ देश का किसान आंदोलनरत: करमराज
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। मोदी सरकार के तीन काले कृषि कानूनों से देश का अन्नदाता परेशान हैं, कांग्रेसजन अन्नदाता की पीड़ा का एहसास करके उनकी बुलन्द आवाज बनें आज देश में हमारे नेता राहुल गांधी एक मात्र ऐसे नेता हैं जो खुले दिल से किसान की पीड़ा को उठाकर तानाशाह मोदी सरकार से टकराने का काम कर रहे हैं, मैं इस किसान पंचायत के सहारे आपको यह एहसास दिलाने आया हूॅ कि आपकी पीड़ा का हमें एहसास हैं। उक्त उद्गार संगठन सृजन अभियान के जनपदीय प्रदेशीय प्रभारी करमराज यादव, विकास खण्ड हैदरगढ़ के कंाग्रेस अध्यक्ष सियाराम यादव द्वारा क्षेत्र के टीकारामन तथा विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के अध्यक्ष सुशील वर्मा द्वारा ग्राम नेवलपुर में आयोजित किसान पंचायत में व्यक्त किये। पंचायत की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा संचालन कांग्रेस महासचिव जयन्त गौतम ने किया। जनपदीय प्रभारी श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार के कृषि सम्बन्धी बनाये गये तीनो काले कानूनों के खिलाफ पूरे देश का किसान आंदोलनरत हैं क्योंकि इन काले कानूनों से कृषि उपज खरीद व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो जायेंगी, ऐसे में न तो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा न ही बाजार भाव के अनुसार उसकी फसल की कीमत मण्डी समिति की भूमिका खत्म होने पर 86 प्रतिशत किसान जो 2 से 5 एकड़ भूमि का मालिक हैं जो अपनी फसल को नजदीक की मण्डी, सब्जी मण्डी के अलावा कही और नही ले जा सकता, उस पर तीनों कृषि कानूनों का सीधा प्रहार होगा, साथ ही जो आय मडियों से प्रान्तों की होती हैं वह समाप्त हो जायेंगी। किसान पंचायत को मुख्य रूप से गौरी यादव, मुब्बसिर अहमद, सरवर सिद्दीकी, अनिल पाण्डेंय, वीरेन्द्र सिंह, महमूद मियां, शिवनरायण रावत, सुशील वर्मा, सियाराम यादव, गुड्डू राइन, प्रेम नरायन शुक्ला, अरविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489