कट्टर हिन्दूवादी नेता राजू आर्या पर कातिलाना हमला करने वाले शार्प शूटरों को खोजने में पुलिस नाकाम, पुलिस की ढिलाई राजू आर्या की जान पर खतरा,सी.बी.आई.जांच की मांग

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

एटा/कासगंज !! एक सप्ताह पूर्व कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के अन्तर्गत पडने वाले ग्राम मारूफपुर के निकट नदरई रोड पर बन्द पड़ी एक सीमेन्ट फैक्ट्री के नजदीक दिन दहाडे रैकी करते हुऐ बिना नम्बर की दो वाइकों पर चार सवार शार्प शूटरों ने जिस अदांज में उतर प्रदेश शिवसेना के प्रदेश महासचिव व विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व मंत्री एवं भारतीय किसान विकास मंच के उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के प्रभारी एवं अ. भा. गौरक्षा महासंघ युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजू आर्या को उनकी भाडे पर जघन्य हत्या करने के इरादे से घेरकर ताबड़तोड़ फायरिगं कर दहशत फैलाते हुऐ उनके सीने व पैर में गोलियां दागकर उन्हें मरणासन्न हालात मे छोडा था, उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों के निरीक्षण करने के उपरांत एक बार तो ऐसा लगा कि योगी सरकार की तेज तर्रार कासगंज पुलिस हिन्दूवादी नेता पर गोलियां बरसाने वाले अपराधियों को शीघ्र अपने शिकंजे में कसते हुऐ जेल की सलाखों में कैद कर देगी ! लेकिन अफसोस ! वॉह री कासगंज पुलिस, सात दिन पूर्व एफआईआर दर्ज होने के बाद विवेचक ने अपराधियों को खोजना तो दूर की बात, सात कदम भी विवेचना की रफ्तार को आगे बढ़ाने की जहमत नहीं उठायी ! यदि यही आलम कासगंज पुलिस का रहा और इस जघन्य वारदात को नजरदांज किया गया तो स्पष्ट है कि दिन दहाडे कुख्यात वारदातों को अंजाम देने वाले भाडे के यह शार्प शूटर हिन्दू हित की बात करने वाले हिन्दूवादी नेता राजू आर्या को बे-खौफ होकर आगे कभी भी पुन: गोलियों का निशाना बनाकर अपने खैरखाओं के मंसूबो को पूरा करने में कामयाब हो सकते हैं ! फिलहाल राजू आर्या का आगरा के एक बडे हॉस्पीटल के अन्दर वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है ,उन्होने स्वराज्य टाइम्स से दूरभाष पर हुई वार्ता में बताया कि कुछ बडे राजनैतिक लोग उनकी जघन्य हत्या की साजिश रच रहे हैं तथा उनके साथ एक सप्ताह पूर्व भी साजिशन पूर्व नियोजित षणयत्रं के तहत कातिलाना हमला करवाकर हत्या करवाने की कोशिश की गयी थी जिसमे कामयाबी नहीं मिल पायी ! राजू आर्या का कहना है कि उनके साथ जो घटना घटी है पुलिस उसमें लीपापोती करने पर आमादा है, इसलिये वह शीघ्र ही उत्तर प्रदेश शिवसेना व अ.भा.गौरक्षा महासंघ एवं विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से लखनऊ में मिलकर सीबीआई द्वारा घटना की जांच की मांग करेगें

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!