शिक्षक अंगद ने बच्चो को बताया यातायात सुरक्षा का पाठ

शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स

बाराबंकी। देवा कुर्सी रोड स्थित अंसरा पब्लिक स्कूल खेवली में सड़क सुरक्षा माह के समापन पर विद्यालय प्रबंधक अंगद कुमार कश्यप ने उपस्थित बच्चों को बताया कि हमें सड़क पार करते समय दाए, बाये देखते हुए निकलना चाहिए। मद्यपान करके गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। गाड़ी चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट जरूर लगाएं। बहुत से लोग सड़क से निर्धारित दूरी न छोड़कर पास मे ही अपने कार्य करने लगते हैं जैसे दुकान का संचालन करना आदि। आज हम सब शपथ लेते हैं कि हम सदैव सड़क सुरक्षा नियम को ध्यान में रखकर ही सड़क पर चलेंगे। इस अवसर पर आस्था वाजपेई, आर्यशी निगम, भगौती, राम हरख, उमेश, अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे।

शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स

 

 

Don`t copy text!