ग्रेटर नोएडा के किसान 18 दिसम्बर को विकास प्राधिकरण का घेराव करेंगे। किसानों का कहना है कि विकास प्राधिकरण ने किसानों को 10% प्लॉट और आबादियों को छोड़ने का वादा किया था। अब इस मुद्दे का समाधान करने की बजाए खारिज किया गया है।
सरकार के फैसले के विरोध में 18 दिसंबर को होने वाले घेराव के लिए शनिवार को किसान संघर्ष समिति ने क्षेत्र के गांवों में पंचायत की। पंचायत में कई गांव के किसान मौजूद रहे।
पंचायत में सभी किसानों ने एकमत होकर सरकार और प्राधिकरण पर धोखा करने का आरोप लगाया है। किसानों ने कहा कि एक तरफ शासन ने किसानों के 10% प्लॉट के प्रस्ताव को खारिज कर दिया वहीं दूसरी तरफ छोड़ी गई क्षेत्र के मूल किसानों की आबादी पर एसआईटी की जांच बैठा दी है। सरकार छोड़ी गई आबादी को निरस्त करना चाहती है। मौजूदा सरकार और प्राधिकरण किसानों के किसी भी मुद्दे पर सकारात्मक नहीं है।
इस दौरान बाबा शेर सिंह और कंवर लाल भाटी ने कहा कि अधिकारी और शासन, दोनों मिलकर किसानों के साथ एक के बाद एक धोखा करने में लगे हुए हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी, प्रमोद मुखिया, विजय पाल सिंह, मनोज डाढ़ा, बिजेंदर प्रधान, रवि प्रधान, विकास नगर, हैप्पी पंडित, राम सिंह, मुकेश रावल किसान मौजूद रहे !