भाजपा नेता पर तीन तलाक का आरोप

एसएम न्यूज24टाइम्स

चर्चित नेता अब्दुल रहीस के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
दहेज की खातिर घर से निकालने का आरोप, तैयार किया तीन तलाक का फर्जी पत्र

अलीगढ़:कस्बा हरदुआगंज, के चर्चित भाजपा नेता व पूर्व में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके अब्दुल रहीस के खिलाफ उनकी पत्नी ने तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न व धोखाधड़ी आदि धाराओं का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा मंडलायुक्त को दी गई शिकायत पर हुई जांच के बाद दर्ज हुआ है। सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रार्थिया श्रीमती रफत जहाँ के अनुसार उनका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से दिनांक 26.01.2013 को अब्दुल रईस पुत्र श्री अब्दुल मजीद उर्फ नवाब खाँ निवासी मुहम्मद नगर एम0एल0हादी हाईस्कूल रामघाट रोड़ कस्बा व थाना हरदुआगंज अलीगढ़ के साथ करीब 12 लाख रूपये का दान दहेज देकर सम्पन्न हुआ था निकाह के कुछ माह बाद ही प्रार्थिया के पति ने एक कार व 20 लाख रूपये दहेज में मांगना शुरू कर दिया और कहता था कि तेरा भाई मौहम्मद सलीम सऊदी अरब में नौकरी करता है उसके पास रूपयों की कोई कमी नहीं है, प्रार्थिया के मना करने पर उसके साथ शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न शुरू कर दिया और दिनांक 04.08.2018 को दोपहर 12 बजे के लगभग प्रार्थिया को मार पीट कर अपने घर से केवल पहने हुये कपड़ों में ही धक्का देकर भगा दिया और धमकी दी कि बिना कार व 20लाख रूपये के यहां आई तो तुझे जिंदा काट कर नहर मेें फेंक दूँगा। प्रार्थिया के पति ने अपनी दूसरी शादी बकरून निसा पुत्री रफीक निवासी-मोहल्ला-गली नं0-5 तिकौनिया निकट ईदगाह शाहजमाल थाना-देहलीगेट अलीगढ़ से करली है।
प्रार्थिया के भाई मौहम्मद सलीम ने अपनी जान माल की सुरक्षा बावत एक प्रार्थना पत्र दिनांक 15.07.2019 को एस0 एस0 पी0 अलीगढ़ को इस आशय से दिया था कि मुझे उपरोक्त अब्दुल रईस से अपनी जान का खतरा है। उक्त प्रार्थना पत्र की जाँच के दोैरान एस0आई0मनीष कुमार थाना-हरदुआगंज को अब्दुल रर्हस ने दिनांक 01/08/2019 को अपनी पत्नी श्रीमती रफत जहाँ को दहेज उत्पीड़न करके घर से निकाल कर एक साथ तीन तलाक देकर समझौता पत्र की एक प्रति अवलोकनार्थ दी, तब प्रार्थिया को तीन तलाक देने की जानकारी हुई, प्रार्थिया दिनांक 04/08/2018 से ही अपने माइके में रह रही है।
प्रार्थिया के पति ने एक फर्जी कूटरचित छल कपट से एक झूठा समझौता पत्र तैयार करके अपने पास रख लिया है, जिससे प्रार्थिया को न मेहर की धनराशि देनी पड़े और न ही दहेज में दिया गया सामान वापिस करना पड़े और न ही कोई प्रार्थिया कानूनी कार्यवाही कर सके उक्त प्रपत्र की जानकारी प्रार्थिया को मुख्यमंत्री के पोर्टल एप से दिनांक 08.08.2019 को हुई।
प्रार्थिया का सारा स्त्री धन व मेहर की सम्पूर्ण धनराशि, सोने चाँदी के जेवरात व एक पासपोर्ट शिक्षा के अभिलेख कपड़े आदि अब्दुल रईस के कब्जे में है जो प्रार्थिया को नहीं लौटाये हैं।
अतः प्रार्थिया की उक्त तहरीर के आधार पर अब्दुल रईस के खिलाफ एक साथ तीन तलाक देने पर फर्जी व झूठा बेईमानी व छल कपट की नीयत से प्रपत्र तैयार करने पर एवं प्रार्थिया का सारा स्त्री धन मेहर की कुल धनराशि सोेने चांदी के जेवर व कपड़े शिक्षा के अभिलेख व पासपोर्ट आदि सामान को हड़प लेने पर कानूनी कार्यवाही करने की माँग की है।

Don`t copy text!