गंगा में स्नान करते समय डूबने से एक युवक की मौत, मचा परिजनों में कोहराम।

एसएम न्यूज24टाइम्स ग़ाज़ीपुर। जमानियाँ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चक्काबांध स्थित गंगा घाट पर रविवार की दोपहर करीब 12 बजे मकुन चौरसिया(25) निवासी स्टेशन बाजार वार्ड नं0 10 स्नान करते समय डूब गया। डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोर के द्वारा डूबे हुए युवक की तलाश कर रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार मकून पुत्र प्रेमचन्द्र चौरसिया अपने साथियों के साथ चक्काबांध गंगा घाट पर स्नान कर रहा था। स्नान करते समय मकून गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया। साथी शोर मचाते हुए घर पहुंचे तथा परिजनों को स्थिति से अवगत कराये। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के द्वारा डूबे हुए युवक की तलाश शुरू कर दी। युवक चार भाइयों में सबसे छोटा था। स्टेशन चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि गो,ताखोर के द्वारा युवक की तलाश की जारी है।

Don`t copy text!